इस लड़की के बाल हैं दुनिया में सबसे लंबे, बनाया ये रिकॉर्ड

गुजरात के अरवल्ली जिले के मोडासा के सायरा की नीलांशी पटेल का नाम गीनिज बुक में शामिल किया गया है।

| Updated : Jan 16 2020, 02:56 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। गुजरात के अरवल्ली जिले के मोडासा के सायरा की नीलांशी पटेल का नाम गीनिज बुक में शामिल किया गया है। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नीलांशी ने विश्व में सबसे लम्बे बाल होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।  नीलांशी के बालों की लम्बाई 5 फिट 7 इंच है। लम्बे बालों के लिए नीलांशी को सर्टिफिकेट मिल चुका है। जानकारी के मुताबिक इटली के रोम में गिनीज बुक के जज ने नीलांशी का सम्मान भी किया जा चुका है।

Related Video