राजधानी में गर्मी से मिली राहत, बारिश का आनंद लेते दिखे लोग

बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गईं। कई स्थानों पर जलभराव की शिकायतें आने लगीं। इंदिरानगर, गोमतीनगर, निशातगंज, महानगर, हजरतगंज से पुराने लखनऊ तक विभिन्न मोहल्लों में जलभराव होने से लोगों का मार्गों से निकलना मुश्किल हुआ। मुख्य मार्गों पर छांव नहीं मिलने से पुलों के नीचे और चौराहों पर वाहनचालकों के बरसात से बचने को लेकर जाम भी लगा। 

| Updated : Jun 30 2022, 02:48 PM
Share this Video

लखनऊ:  बुधवार को देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश गुरुवार को भी जारी है। राजधानी का मौसम सुहाना हो गया। बादलों की आंख मिचौली दिन भर चलती रही। इस बीच कभी तेज बारिश तो कभी रिमझिम हुए मौसम का लोगों ने खूब आनन्द लिया। गर्मी और उमस से तो लोगों को राहत मिली ही बारिश के साथ हवा चलने से मौसम भी ठंडा हो गया। मानूसन की पहली बारिश का लोगों ने खूब मजा लिया।

बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गईं। कई स्थानों पर जलभराव की शिकायतें आने लगीं। इंदिरानगर, गोमतीनगर, निशातगंज, महानगर, हजरतगंज से पुराने लखनऊ तक विभिन्न मोहल्लों में जलभराव होने से लोगों का मार्गों से निकलना मुश्किल हुआ। मुख्य मार्गों पर छांव नहीं मिलने से पुलों के नीचे और चौराहों पर वाहनचालकों के बरसात से बचने को लेकर जाम भी लगा। 

Related Video