DGMO Briefing : सेना ने दिखाई पाक के आतंकी ठिकानों की तबाही की एक-एक तस्वीर । Operation Sindoor

| Updated : May 11 2025, 10:00 PM
Share this Video

DGMO Press Briefing: भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर के बाद रविवार शाम को तीना सेनाओं के DGMO ने प्रेस ब्रीफिंग की है। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शिवतांडव की धुन से हुई। आर्मी के DGMO ले.जन. राजीव घई ने कहा कि हमारा ऑपरेशन सिंदूर सक्सेसफुल रहा। हमने वह सारे आब्जेक्टिव हासिल कर लिए जो चाहिए थे। कम से कम 100 आतंकवादियों को मार गया गया। लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि 100 से अधिक मारे गए आतंकवादियों में मुदस्सरर खार, हाफिज जमीर और युसुफ अजहर भी शामिल था। सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने सिविल एयरलाइन्स को अपने को बचाने के लिए हथियार बनाया।

Related Video