'पाकिस्तान का खात्मा करना है, मैं लूंगी पापा का बदला' सुरेंद्र मोगा की शहादत बेटी के लिए बनी प्रेरणा
पाकिस्तान के हमले में जान गंवाने वाले झुंझनूं के एयरफोर्स में तैनात जवान सुरेंद्र मोगा का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा। इस दौरान उनकी 11 साल की बेटी वर्तिका ने कहा कि उसे अपने पिता पर गर्व है और बड़ी होकर पिता की तरह फौजी बनेगी।