उन्नाव: नशेबाजी में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट में 5 लोग हुए घायल

उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के टेढ़वा बम्हना गांव में नशेबाजी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में 5 लोग घायल हुए। इस बीच मारपीट में हुई मौत को लेकर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।

| Updated : Jul 06 2022, 06:09 PM
Share this Video

उन्नाव: असोहा थाना क्षेत्र के टेढ़वा बम्हना गांव के रहने वाले भट्ठा मजदूर की बीती देर रात लाठी से पीटकर पड़ोसियों ने मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी समेत तीन लोगों पर पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान मौत होने के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

टेढ़वा बम्हना गांव के रहने वाले चालीस वर्षीय राम भजन अजगैन थाना क्षेत्र के चमियानी गांव स्थित भट्टे पर ईंट की भराई का काम करते हैं। भट्टे पर काम खत्म होने से 4 दिन पहले घर आ गया था। बीती देर रात पड़ोस में रहने वाले रजनीश नशे की हालत में राम भजन के घर के पास गाली गलौज कर रहा था। राम भजन ने गाली देने से मना करने पर नाराज पड़ोसी रजनीश लाठी से हमला कर दिया। शोर सुनकर बचाने आई राम भजन की पत्नी केतकी से भी पड़ोसी रजनीश व उसके परिजनों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट दौरान राम भजन के सिर पर लाठी लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने उसे रात निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मारपीट में मृतक राम भजन की पत्नी केतकी भी जख्मी हो गई हैं। पत्नी केतकी बुधवार को थाने पहुंचकर पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पड़ोसी रजनीश वह उसकी मां रामरति और बहन रेनू पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Video