टूटे तार, मेट्रो की थमी रफ्तार... दिल्ली NCR में खतरनाक तूफान ने मचाई आफत । Weather Report

| Updated : May 22 2025, 10:04 AM
Share this Video

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार तेज बारिश और धूल भरी आंधी लोगों के लिए आफत लेकर आई। इसके चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। तकरीबन 70 किलोमीटर प्रति घंटा से चली हवाएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गईं। दोपहिया वाहन चालकों और मेट्रो से वापस आने वाले लोग काफी ज्यादा परेशान नजर आई। कई जगहों पर उड़कर आया सामान मेट्रो लाइन पर आ गिरा। इसी के साथ फायर ब्रिगेड की टीम को भी कई कॉल्स रास्ते पर पेड़ों के गिरे होने के आए। आनन-फानन में टीमों ने वहां पहुंचकर पेड़ों को हटाया। इस बीच कई इलाकों में आंधी की वजह से बिजली गुल हो गई और घंटों तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Video