230 की स्पीड में थी BMW कार और दोस्त ने FB लाइव पर की भविष्यवाणी- चारों मरेंगे, अगले पल वही हुआ

सुल्तानपुर में बीएमडब्ल्यू के हादसे का शिकार होने से पहले का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में गाड़ी में बैठे युवक उसे 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाते हुए दिखाई पड़ते हैं। 

| Updated : Oct 17 2022, 06:09 PM
Share this Video

सुल्तानपुर में शुक्रवार को हुए हादसे के वक्त बीएमडब्ल्यू कार की स्पीड 230 किमी प्रति घंटे की थी। इस हादसे से पहले चारों युवक फेसबुक लाइव पर थे। कैमरा स्पीडोमीटर पर फोकस था। इस बीच एक युवक कह भी रहा था कि चारों मरेंगे। इसके कुछ ही पल बात कार कंटेनर से भिड़ जाती है। 

हादसा इतना भयानक था कि चारों लोग और गाड़ी का इंजन दूर जा गिरता है। कार के परखच्चे उड़ जाते हैं और उसके टुकड़े बोरियों में भरकर ले जाए जाते हैं। सवा करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू 62-62 की रफ्तार से देखते ही देखते 230 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाता है। एक्सीडेंट तक का पूरा वीडियो तो फेसबुक पर नहीं है लेकिन दुर्घटना किस रफ्तार पर हुई होगी इसका अहसास जरूर यह वीडियो करवा देता है। 

Related Video