तीन माह पहले हुई थी बेटे की मौत, पिता ने जताया हत्या का शक तो कोर्ट ने दिया पोस्टमार्टम का आदेश

सभंल में हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में तीन महीने पूर्व 22 वर्षीय युवक के दफन शव को  पिता की गुहार पर दिये गए अदालत के आदेश पर एसडीएम की मौजूदगी में  निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। हालांकि उस वक्त उसकी मौत बदहजमी के कारण होना बताई गई थी। जब मृतक के परिजनों ने बिना किसी कार्यवाही के मृतक के शव को दफना दिया था।

| Updated : Jun 12 2022, 04:46 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सभंल में हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में तीन महीने पूर्व 22 वर्षीय युवक के दफन शव को  पिता की गुहार पर दिये गए अदालत के आदेश पर एसडीएम की मौजूदगी में  निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। हालांकि उस वक्त उसकी मौत बदहजमी के कारण होना बताई गई थी। जब मृतक के परिजनों ने बिना किसी कार्यवाही के मृतक के शव को दफना दिया था। 

सभंल में शनिवार को जनपद में तैनात एसडीएम रमेश बाबू और थाना हयातनगर प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी संबंधित लेखपाल व  पाकबड़ा थाने के विवेचक क्राइम इंस्पेक्टर संदीप राज और मृतक के पिता की निगरानी में गांव रसूलपुर में बने कब्रिस्तान में दफन 22 वर्षीय निसार पुत्र अख्तर का शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहां मौजूद मृतक के पिता अख्तर ने बताया की मेरे बेटे निसार की मृत्यु 12 मार्च सन 2022 में हुई थी। हालांकि मेरे बेटे कि रसूलपुर गांव के रहने वाले इकबाल डीलर की बेटी तरन्नुम से लव मैरिज हुई थी। जिसके कारण मैंने अपने बेटे को मुरादाबाद के पाकबड़ा में मकान बनाकर रहने के लिए दिया था। लेकिन कुछ वक्त से मेरा बेटा गांव में आकर रहने लगा था। उसी दौरान मेरे बेटे की मौत हो गई। उसकी पत्नी का कहना है कि निसार की मौत उल्टी दस्त होने के कारण हुई है। पर के बाद मिली जानकारी के अनुसार मेर बेटे की हत्या की गई थी। जिस के लिए  मैंने मुरादाबाद अदालत का दरवाजा खटखटाया और अपने बेटे के शव की पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। अदालत के आदेश पर थाना पाकबड़ा में मुकदमा दर्ज कर अदालत के आदेश पर मैंने अपने बेटे का शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या करने वालों का पता तो चलेगा।

शव निकलवाने के दौरान कब्रिस्तान में गांव वालों की जमा भीड़ में गांव में चर्चा थी कि मृतक की पत्नी और मृतक के पिता में सागवाड़ा में मक्का बने मकान को लेकर झगड़ा चल रहा है मृतक की पत्नी के मायके वाले पावडे बने मकान को मृतक की पत्नी को जलाना चाहते हैं जबकि मृतक के पिता का कहना है मकान की जमीन मेरे नाम है इसके बाद भी मृतक का पिता उसकी पत्नी को उसका जायज हक देने को तैयार है पर मृतक के ससुराल वाले मानने को तैयार नहीं है जिसकी वजह से मृतक के पिता ने मृतक के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है

मृतक के पिता की मांग पर अदालत ने शव निकलवाने के आदेश दिए थे। हमने एसडीएम साहब की मौजूदगी में सब निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Video