पकोड़े तल रहा था दुकानदार, अचानक सिलेंडर में लग गई आग, देखिए आग की लपटों पर कैसे पाया गया काबू

भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से जरा सी लापरवाही के चलते अचानक आग लगने की कई घटनाएं सामने आती हैं। इसी बीच यूपी के वाराणसी से सोमवार सुबह एक चाय की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह दुकानदार जब अपनी दुकान में पकोड़े तल रहा था, उस दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। 

/ Updated: Jun 13 2022, 02:56 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से जरा सी लापरवाही के चलते अचानक आग लगने की कई घटनाएं सामने आती हैं। इसी बीच यूपी के वाराणसी से सोमवार सुबह एक चाय की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह दुकानदार जब अपनी दुकान में पकोड़े तल रहा था, उस दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद आस पास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। 

सोमवार सुबह यह पूरी घटना वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज चौकी के समीप बने लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे एक चाय की दुकान पर हुई। जहां गैस सिलेंडर में आग लग जाने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में पुलिस और आसपास मौजूद लोगों की मदद व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दुकानदार के अनुसार, इस घटना से उसकी रोजी रोटी चलाने वाला हजारों का माल जलकर खाक हो गया।