आग के बीच घुसकर पुलिसवाले ने शख्स को निकाला बाहर, वीडियो देख लोग बोले हमें आप पर गर्व है

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर एक बड़ा हादसा रोक दिया। जवान की बहादुरी का वीडियो यूपी पुलिस के ट्विटर पेज @112UttarPradesh से शेयर किया गया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘लखनऊ के थाना बाजारखाला अंतर्गत आग लगने की सूचना पर पीआरवी 0487 के पायलट मो. अतीक ने साहस का परिचय देते हुए भीषण आग के बीच घर में घुसकर सिलिंडर व बुरी तरह से फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे सिलिंडर फटने व उससे होने वाली क्षति को रोका जा सका। आपके साहस पर हमें गर्व है!’

| Updated : Dec 25 2020, 07:27 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर एक बड़ा हादसा रोक दिया। जवान की बहादुरी का वीडियो यूपी पुलिस के ट्विटर पेज @112UttarPradesh से शेयर किया गया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘लखनऊ के थाना बाजारखाला अंतर्गत आग लगने की सूचना पर पीआरवी 0487 के पायलट मो. अतीक ने साहस का परिचय देते हुए भीषण आग के बीच घर में घुसकर सिलिंडर व बुरी तरह से फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे सिलिंडर फटने व उससे होने वाली क्षति को रोका जा सका। आपके साहस पर हमें गर्व है!’

कम्बल ओढ़कर किया आग का मुकाबला
देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी  कम्बल ओढ़कर आग का मुकाबला कर रहा है। वह बड़ी समझदारी से काम लेते हुए गैस सिलेंडर आग से दूर करता है और घसीटते हुए उसे फटाफट घर से बाहर निकलता है। जहां पहले से लोगों की भिड़ मौजूद है। अगर पुलिसकर्मी वक्त रहते सिलेंडर को आग से बाहर नहीं निकलता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस पुलिसकर्मी की बहादुरी की तारीफ हो रही है।
 

Related Video