नमाज पढ़कर मस्जिद से निकले नमाजियों ने शुरू कर दी नारेबाजी, नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की रखी मांग

कानपुर में तीन जून को जुमे की नमाज के बाद उपद्रव को लेकर हाई अलर्ट पर रही पुलिस के कारण वहां पर जुमे की नमाज शांति से हो गई। इसके विपरीत प्रयागराज के अटाला में जुमे की नमाज के बाद अटाला में पथराव किया गया तो सहारनपुर में विरोध जुलूस निकाला गया। मुरादाबाद में भी माहौल में तनाव होने से पहले ही मामला नियंत्रण में कर लिया गया।

/ Updated: Jun 10 2022, 03:34 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर में बीती तीन जून को जुमे की नमाज के बाद उपद्रव तथा हिंसा के बाद आज पुलिस सभी जिलों में बेहद मुस्तैद थी। पुलिस की चौकसी से कानपुर में नमाज शांति से हुई। बीते शुक्रवार को नमाज के बाद हुए उपद्रव को देखते हुए शहर भर की मस्जिदों के बाहर और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की कड़ी चौकसी रही। यहां पर आरएएफ, पीएसी और पुलिस बल के साथ लगातार गश्त कर रहे पुलिस तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहीं पर भी भीड़ जुटने नहीं दी। नमाज के दौरान और उसके खत्म होने के बाद उपद्रव प्रभावित इलाके में ड्रोन से साथ लगी टीमों ने गलियों के साथ छतों पर होने वाली हलचल पर निगाह रखी गई। पुलिस बल की मौजूदगी में यतीमखाना की नानपारा मस्जिद, तलाक महल की मोहम्मदी मस्जिद, नई सड़क की बक्सू प्यादा मस्जिद, लकड़मंडी की दिलदार खां, सलार बक्श मस्जिद, गम्मू खां हाता में बुखारी मस्जिद, जाजमऊ के अर्शफाबाद मस्जिद, दादा मियां मजार, कर्नलगंज के दिलदार खान, बड़ी ईदगाह बाबूपुरवा, मछरिया की जामा मस्जिद, उस्मानपुर स्थित मस्जिद, आउटर के बिल्हौर स्थित साही मस्जिद, मदारी मस्जिद, महाराजपुर के सरसौल स्थित मस्जिद में अंदर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा हुई। पुलिस की कड़ी चौकसी के चलते नमाज खत्म होने के बाद लोग शांति से घरों को लौट गए।