पार्क में घूमने आए युवकों ने दोस्त को मारी गोली, फायरिंग की आवाज से इलाके में मचा हड़कंप

यूपी के जिले मुरादाबाद में पार्क में घूमने गए युवकों ने दोस्तों को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप दोस्तों पर लगाया है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

| Updated : Aug 30 2022, 12:54 PM
Share this Video

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में पार्क में घूमने आए युवकों ने अपने दोस्त को गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात की वजह से युवक अंशुमान की मौत हो गई। परिजनों ने अन्य युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस इन आरोपी युवकों को गिरफ्तार करेगी। 30 वर्षीय युवक अंशुमान की मौत गोली लगने की वजह से हो गई। युवक की पार्क में गोली मारकर हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह घटना शहर के कटघर थाना इलाके की पीतल नगरी की घटना है।

Related Video