बाड़मेर में पाक हमला! क्या गिरा आसमान से? । Indian Army's Swift Response | India-Pak Tension 2025
भारतीय सशस्त्र बल अपनी रातों की नींद भुलाकर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है, इसी वजह से देशवासी चैन की नींद सो पा रहे हैं। इसका अंदाजा आप राजस्थान के बाड़मेर से आ रहीं इन प्रतिक्रियाओं से लगा सकते हैं, जो बता रहे हैं कि किस तरह पाकिस्तान हमले तो कर रहा है, लेकिन भारतीय सशस्त्र बल की तरह से जो जवाबी कार्रवाई की जा रही है, उससे उन्हें किसी बात का डर नहीं है। दरअसल, ये राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) का एक रिहायशी इलाका है, जहां एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला है। इस संबंध में चश्मदीदों ने जानकारी दी है।