India Pak War Pakistan के खिलाफ एक और धमाकेदार तैयारी, अब तड़पेगा दुश्मन देश!
Operation Sindoor के बाद बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan) लगातार हवाई हमले कर रहा है, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा निष्क्रिय कर दिया जा रहा है. वहीं, भारत नभ-थल के बाद जल में भी पाकिस्तान को पस्त करने की तैयारी कर रहा है. वीडियो चेनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध (Salal Dam) से है. बांध के 5 गेट खुले हुए दिखाई दे रहे हैं. रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार (Baglihar Dam) जलविद्युत परियोजना बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं.