देर रात सोसाइटी के फ्लैट में चल रही थी शराब पार्टी, लापरवाही के चलते लगी आग में सबकुछ जलकर हुआ खाक

वृंदावन में छटीकरा रोड पर स्थित श्री कृष्णम शरणम् सोसायटी है। यहां मंगलवार की देर रात एक फ्लैट में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर सोसायटी में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को गाड़ी मौके पर पहुंच गई। 

| Updated : Jun 01 2022, 07:09 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: जिले के वृंदावन में देर रात हाई राइज अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लग गई। आग लगने की घटना को पहले दबाने की कोशिश की गई, लेकिन जब आग बढ़ने लगी तो इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

श्री कृष्णम शरणम सोसायटी के फ्लैट में लगी आग
वृंदावन में छटीकरा रोड पर स्थित श्री कृष्णम शरणम् सोसायटी है। यहां मंगलवार की देर रात एक फ्लैट में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर सोसायटी में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को गाड़ी मौके पर पहुंच गई। 

एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू 
आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने फ्लैट में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी बीच मुख्य दमकल अधिकारी प्रमोद शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फ्लैट में हुई थी बियर पार्टी
श्री कृष्णम शरणम् सोसायटी का फ्लैट नंबर 7 पंजाब के रहने वाले अशोक गुप्ता के नाम है। अशोक गुप्ता ने फ्लैट में टाइल, पुट्टी का काम कराने के लिए लेबर को चाबी दी थी। लेबर ने काम करने के बाद चाबी किसी अपने मिलने वाले को दे दी। उन लोगों ने फ्लैट में जमकर हुक्के से धुएं उड़ाए और बियर पार्टी की। पार्टी करने के बाद जला हुआ हुक्का छोड़कर फ्लैट बंद करके चले गए। जिसके बाद वहां आग लग गई। सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया आग पर काबू पा लिया गया। फ्लैट में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। यह गनीमत रही की जिस समय आग लगी फ्लैट में कोई नहीं था। 

धर्म नगरी में बियर पार्टी 
धर्म नगरी वृंदावन में इन दिनों हजारों फ्लैट बने हुए हैं। यहां अलग अलग सोसायटी में बड़ी संख्या में वृंदावन से बाहर के लोगों ने फ्लैट ले रखे हैं। इन फ्लैटों में कुछ लोग इस तरह की पार्टी कर इस धर्म नगरी पर धब्बा लगा रहे हैं। जिम्मेदारी उन बिल्डरों की भी है जिन्होंने सोसायटी तो बना दी लेकिन यह जानने  की कोशिश नहीं की फ्लैटों में क्या चल रहा है।

Related Video