Delhi Airport और Indigo पर क्यों भड़के Omar Abdullah, सामने आया वीडियो

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में जयपुर पहुँच गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर जगह न मिलने के कारण फ्लाइट डायवर्ट की गई, जिससे सीएम नाराज़ हो गए। 

Share this Video

जाते थे जापान पहुंच गए चीन। ये गाना आपने जरुर सुना होगाऔर कुछ ऐसा ही रिएलिटी में जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ हो गया है। उन्हें जाना था दिल्ली मगर पहुंच गए जयपुर। इस वीडियो में फ्लाइट में सीएम उमर को देखा जा सकता है। इसी इंडिगो फ्लाइट पर सीएम उमर भड़क उठे हैं। 

दरअसल जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लेकर जा रही इंडिगो की फ्लाइट अचानक दिल्ली की बजाय जयपुर में लैंड हुई, जिससे सीएम अब्दुल्ला खासे नाराज नजर आए। बता दें कि यह पूरी घटना उस वक्त घटी जब इंडिगो की एक फ्लाइट जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाईट्स के भीड़ के कारण लैंड कराने का जगह उस समय नहीं मिला जिसके चलते फ्लाइट को दिल्ली ना लैंड कराके जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जहां वह देर रात करीब 1 बजे लैंड हुई। जयपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर इंतजार के बाद फ्लाइट रात 2 बजे दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुई और आखिरकार दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर सकी। लेकिन इस देरी और असुविधा से खफा सीएम उमर अब्दुल्ला काफी नाराज हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

Related Video