बरसाना में मनी लड्डू होली, राधे- राधे बोल कर महिलाओं ने किया जमकर डांस

मथुरा के बरसाना के विश्व विख्यात राधा रानी के श्रीजी मंदिर में धूमधाम से लड्डू होली खेली गई। यहां उसी तरह प्रेम रस और खुशी की वर्षा हो रही थी, जो द्वापर में कभी यहां बरसा करती थी। 

| Updated : Mar 03 2020, 06:13 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मथुरा के बरसाना के विश्व विख्यात राधा रानी के श्रीजी मंदिर में धूमधाम से लड्डू होली खेली गई। यहां उसी तरह प्रेम रस और खुशी की वर्षा हो रही थी, जो द्वापर में कभी यहां बरसा करती थी। हर कोई एक दूसरे पर लड्डू फेंक कर व लड्डू खिलाकर बधाई देने के साथ ही खुशियां मनाने में लगा था। बरसाना के लाडली मंदिर में खेली गई इस लड्डू होली को देखने की लिए लाखों श्रद्धालु उमड़े। जिसमें श्रद्धालुओं पर पहले राधा रानी मंदिर के सेवायतों ने लड्डू फेंका। इस होली में  सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल होने के लिए पहुंचे। 
 

Related Video