चोरी-छिपे मिल रहे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा, शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

यूपी के जिले जालौन की युवती को कानपुर देहात में प्रेमी के साथ चोरी-छिपे पकड़े जाने के बाद शादी करा दी गई। युवती के जीजा ने प्रेमी से मिलने के दौरान पकड़ा था, जिसके बाद ग्रामीणों समेत घरवालों की रजामंदी से शादी के बंधन में बांध दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

| Updated : Oct 13 2022, 01:45 PM
Share this Video

जालौन: उत्तर प्रदेश के जिले जालौन की एक युवती अपनी बहन के घर कानपुर देहात गई थी। जहां वह अपने प्रेमी से मिलने पहुंची तो उसके रिश्तेदारों ने देख लिया। उसके बाद दोनों को पकड़कर शादी करा दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के गांव अभैदेपुर का है, युवती अपनी बहन के यहां कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के सिलहरा गई हुई थी। दोनों रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर मिल रहे थे तभी युवती के जीजा को इसकी जानकारी हुई। वह घटना स्थल पर पहुंच गया। उसके बाद गांव के कुछ लोगों को बुला लिया और दोनों को पकड़ कर घर ले आए। इसके बाद लड़का और लड़की दोनों पक्ष की रजामंदी के बाद दोनों की शादी करा दी। दोनों की शादी गांव के ही एक पुराने मंदिर में कराई गई। दोनों ही सजातीय हैं। हालांकि इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष से किसी भी तरह की कोई कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है।

Related Video