देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से हिंदू जागरण मंच नाराज, इस्लामिक स्कालर इलियास शरफुद्दीन के खिलाफ SP को दी तहरीर

काशी के ज्ञानवापी मामले में हुए सर्वे के बाद फैसले की तारीख भी धीरे धीरे नजदीक आती जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया व टीवी डिबेट्स में नेताओं और राजनीतिक दलों की ओर से हो रही बयानबाजी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों टीवी डिबेट के दौरान मौलवी इलियास शरफुद्दीन की ओर से शिवलिंग पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने विरोध दर्ज कराया है।

| Updated : Jun 13 2022, 03:02 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: काशी के ज्ञानवापी मामले में हुए सर्वे के बाद फैसले की तारीख भी धीरे धीरे नजदीक आती जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया व टीवी डिबेट्स में नेताओं और राजनीतिक दलों की ओर से हो रही बयानबाजी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों टीवी डिबेट के दौरान मौलवी इलियास शरफुद्दीन की ओर से शिवलिंग पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने विरोध दर्ज कराया है। जिसके चलते हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने मौलवी इलियास शरफुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की  मांग की है। आपको बता दें कि एक समाचार चैनल पर ज्ञानव्यापी मुद्दे पर हो रही बातचीत के दौरान मौलवी इलियास शरफुद्दीन शिवलिंग को लेकर टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ज्ञानव्यापी में माननीय न्यायालय के सर्वे के आदेश व शिवलिंग प्राप्त होने के साथ ही शिवलिंग व हिन्दू देवी देवताओं के विरुद्ध बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां कुछ मौलवियों के साथ इस्लामिक स्कॉलरों की ओर से लगातार की जा रही हैं, जो देश मे माहौल खराब करने की सुनियोजित साज़िश है। उन्होंने कहा कि मौलवी के इस बयान से देश के 100 करोड़ हिंदुओ की धार्मिक भावनाएं लगातार आहत हो रही है।

Related Video