अवैध संबंधों में बाधक बन रही पत्नी की हत्या, पति ने दर्दनाक तरीके से उतारा मौत के घाट

यूपी के जिले  हरदोई में अवैध संबंधों में बाधक बन रही पत्नी को आरोपी पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इससे पहले पति ने महिला पर डंडे से हमला किया और फिर उसके दुपट्टे से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। यह मामला शहर के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के सरावर गांव का है।

| Updated : Aug 31 2022, 12:15 PM
Share this Video

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में अवैध संबंधों में बाधक बन रही पत्नी को पति ने अपनी उसके दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के सरावर गांव के मजरा गुलरहा में अवैध संबंधों में बाधक बन रही पति ने पत्नी की हत्या कर दी।  पति ने बदमाशों को पत्नी के मार देने का षड्यंत्र रच दिया। ग्रामीणों की सूचना पर एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

गुलरहा निवासी रामनिवास अपनी पत्नी मुनीषा के साथ गांव के किनारे खेतों में बैल को चराने गया था। रामनिवास व पत्नी मनीषा में ग्रह कलेश के चलते आपसी मनमुटाव चल रहा था। गन्ने के खेत में रामनिवास ने पत्नी मनीषा के सिर पर  डंडे से वार कर घायल कर दिया बाद में दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। शातिर दिमाग रामनिवास ने पत्नी पर बदमाशों के हमले की बात गांव में फैला दी। गन्ने के खेत से मृत अवस्था में मुनीषा को गोद में लेकर रामनिवास घर में डाल दिया।

गांव वालों के मुताबिक पत्नी मृतका मुनीषा पति राम निवास पर शक किया  करती थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ करता था। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने घटना की बिंदुवार जांच की। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी व हल्का इंचार्ज अनिल सिंह ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया मृतका के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। 

Related Video