तीन पीढ़ियों से परिवार कर रहा था पटरी चोरी का कारोबार, गिरफ्तारी के बाद खुले राज को जानकर आप हो जाएंगे हैरान

छावनी आरपीएफ और आरपीएफ इंटेलीजेंस ने एक पड़ी सफलता हासिल की है। रेलवे की पटरियों को काटकर चोरी करने बाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 30 स्पेयर ब्लेड सहित अन्य सामान भी बरामद आरपीएफ और इंटेलीजेंस ने किया है। 

/ Updated: Jun 07 2022, 06:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा:  छावनी आरपीएफ और आरपीएफ इंटेलीजेंस ने एक पड़ी सफलता हासिल की है। रेलवे की पटरियों को काटकर चोरी करने बाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 30 स्पेयर ब्लेड सहित अन्य सामान भी बरामद आरपीएफ और इंटेलीजेंस ने किया है। आरोपियों ने बताया कि एक लोग रेलवे की पटरियों को काटकर चोरी किया करते थे और सस्ते दामों में लोगों को बेच देते थे। मुख्यारोपी बब्बू खाँ 1885 से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। 

1885 से चोरी कर रहा है मुख्यारोपी बब्बू खां
सोमवार की देर रात मथुरा की छावनी आरपीएफ और आरपीएफ इंटेलीजेंस ने ऐसे गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया है जो की रेलवे की पटरियों को काट चोरी कर ले जाया करते थे। वहीं पकड़े गए अंतरराज्यीय चोरों के बारे में जानकारी देते हुए मथुरा छावनी थाना प्रभारी चेतराम मीना ने बताया कि सूत्रों के अनुसार पता चला है कि तीन पीढ़ियों से बब्बू खां का परिवार चोरी करते आ रहा है।मुख्यारोपी सहित 7 लोगों से धर दबोचा है। उन्होंने बताया कि मुख्यारोपी यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक रेलवे की पटरियों को चोरी किया करता था। थाना प्रभारी ने कहा कि 1885 से मुख्यारोपी बब्बू खां चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। तीन दर्जन के क़रीब कई राज्यों में हैं अलग अलग थानों में मुक़दमा दर्ज हैं। साढ़े चार टन रेलवे की लाइन आरपीएफ और इंटेलीजेंस ने की मौक़े से बरामद की हैं। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर इन चोरों को पकड़ा गया है। मथुरा छावनी आरपीएफ और इंटेलीजेंस ने अछनेरा में कार्रवाई करते हुए किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर चेतराम मीना ने कहा कि मुख्यारोपी बब्बू खां लोगों को लालच देता था। 1 घंटे काम के 1 हजार रुपये देने का लालच देकर और शराब पिलाकर ये चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। रेलवे लाइन काटने के 30 स्पेयर ब्लेड सहित अन्य औजार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिना नम्बर की डीसीएम को चोरी में प्रयोग करते थे। सभी आरोपियों कोआरपीएफ ने जेल भेज दिया है। 

45 वर्षों से रेल संपत्ति की चोरी में संलिप्त है आरोपी
रेल फेंसिंग तथा रेल संपत्ति लोहा की चोरी में संलिप्त अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना बब्बू खान को गिरोह के पाच सदस्यों के साथ वाहन डीसीएम आईसर 14 फीट , चोरी करने में प्रयुक्त औजार रिंच पाना हेक्सा ब्लेड बरामद किया गया। उक्त वाहन उपरोक्त घटना में चोरित 10 नग रेल फेंसिंग लंबाई कुल 40.26 मीटर के साथ बरमदगी व गिरफ्तारी की गई। सरगना बब्बू  पिछले 45 वर्षों से रेल संपत्ति की चोरी व अन्य अपराध में भारत के विभिन्न राज्यों के कई थानों व आर पी एफ पोस्ट से जेल जा चुके अपराधी गिरोह के अन्य सदस्य  गिरफ्तारी किये गए हैं। 

इनकी हुई गिरफ्तार
01.बब्बू खाँ पुत्र बाबू खाँ निवासी पुरानी गल्ला मण्डी मैन चौराहा, किरावली स्टेशन के सामने, थाना अछनेरा जिला आगरा उम्र 63 वर्ष जाति मुस्लिम पठान व 
02. विक्रम सिंह पुत्र कैलाशी, निवासी- ग्राम नगला मनी, थाना एत्मादपुर, जिला आगरा, उम्र 45 वर्ष जाति जाटव
 03. शहजादे उर्फ मिथुन पुत्र बाबू खाँ निवासी मोनी वाला मंदिर के पास किरावली जिला आगरा उर्म 50 वर्ष जाति मुस्लिम फकिर,
04. प्रकाश उर्फ छोटा डाकू पुत्र थान सिंह, ग्राम नगला मनी, थाना एत्मादपुर उम्र 19 वर्ष जाति जाटव, 
05. अनिल कुमार पुत्र रामचरण, निवासी नगला मनी, थाना एत्मादपुर उम्र 35 वर्ष जाति जाटव, 
06. मोहर सिंह उर्फ भोला पुत्र मेवाराम निवासी नगला केसरी, थाना एत्मादपुर जिला आगरा, उम्र 40 वर्ष जाति जाटव, उक्त पकड़े गए चोरों द्वारा मथुरा -हाथरस  से पहले भी कई बार मौका लगने पर छिटपुट मौका देख कर चुराई हुई रेल फेंसिंग को सोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय अतर सिंह ग्राम नेहचानी थाना कागरोल  जनपद आगरा वर्तमान ग्राम प्रधान नेहचानि  को बेचना बताने पर स्वयं की निशानदेही पर 10 अदद रेल लाइन टुकड़े लंबाई कुल 51.94 मीटर 

ये हुई बरामदगी 
जिसमे उपरोक्त घटना में चोरीत 10 नग कुल 40.26 मीटर गिरोह सदस्यों से तथा रिसीवर से बरामद 10 में से 02 लाइन  लंबाई 8.76 मी  कुल 49.02 मीटर उपरोक्त घटना से संबधित  तथा  43.18 मीटर एक्सेस माल रेल लाइन फेंसिंग  कीमती 57839.61/₹  उक्त ग्राम प्रधान द्वारा अपने सहयोगी रणवीर सिंह के माध्यम से बब्बू खा से खरीदना स्वीकार किया। जिसे रेल को अवैध रूप से खरीद कर कब्जे में रखने पर गिरफ्तार किया गया है।