सरकारी दफ्तर में जाम छलका रहे कर्मचारी, अफसर की टेबल पर पी जा रही बीयर, वीडियो वायरल 

यूपी के हरदोई जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ कर्मचारी सरकारी दफ्तर में अधिकारी की मेज पर बैठकर जाम छलका रहे हैं। 

| Updated : Oct 15 2022, 02:21 PM
Share this Video

हरदोई में सरकारी कार्यालय के अंदर अधिकारी की टेबल पर बीयर पीने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में विभाग के आला अफसर ने आरोपी कर्मी के खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी की संस्तुति करते हुए मुख्यालय में चिट्ठी भेजी है।

वीडियो लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय का है, जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बीयर पीता दिख रहा है। शाम होते ही दफ्तर में यह महफिल सज जाती है और सरकारी दफ्तर मयखाने में तब्दील हो जाता है। बताया गया कर्मचारी किए कोई पहली हरकत नहीं है बल्कि इससे पहले भी वह इन सब चीजों में शामिल रहा है। जिसके बाद उसको मुख्यालय अटैच कर दिया गया था। 

हरदोई का जिला लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय इन दिनों मयखाना बना हुआ है, यहां का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो एक बार हुआ लेकिन अफसर ने बताया कि कारनामा पहला नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस तरह के कारनामों को अंजाम दिया जा चुका है माने सरकारी दफ्तर नहीं बल्कि सरकारी मयखाना है। वीडियो में धीरज नाम का चपरासी अपने साथी के साथ बीयर पीता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में वीडियो बनाने वाला युवक कहता है कि ये है गोलू, तो सामने बैठा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कहता है कि गोलू नहीं धीरज कुमार सन ऑफ प्रमोद कुमार, फिर सामने वाला पूछता है कि कौन सा ऑफिस है तो वह कहता है डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिस एनी डाउट, फिर वीडियो बनाने वाला पूछता है कि बीयर पी जा रही है तो धीरज नाम का कर्मचारी कहता है कि टाइम देख के बात करो, फिर गाली-गलौज करते हुए वीडियो वाले से अभद्रता करता है, और कहता है कि यहां से निकल लो' सरकारी कार्यालय का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। 

Related Video