नेशनल हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक से टकराई डीसीएम, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की हुई मौत

 यूपी के औरैया की सदर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां बुधवार की सुबह नेशनल हाईवे पर एक डीसीएम दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

/ Updated: Jun 15 2022, 03:01 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

औरैया: उत्तर प्रदेश की रफ्तार भरती सड़कों पर बड़े बड़े हादसों की तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं के बीच यूपी के औरैया की सदर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां बुधवार की सुबह नेशनल हाईवे पर एक डीसीएम दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

 पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर ग्राम रौतियापुर का है। जहां गांव के समीप बुधवार की सुबह इटावा की ओर से पाइप लादकर कानपुर की ओर जा रही एक डीसीएम दुर्घटनाग्रस्त खड़े ट्रक से जा कर टकरा गयी।  तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें डीसीएम पर सवार अवनीश दीक्षित और यासीन खान नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा एंबुलेंस तथा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची नेशनल हाईवे की एंबुलेंस में घायालों को संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।