सपा विधायक रफीक अंसारी के विवादित बोल, कहा- 'सरकार बन गई तो हिन्दू गुंडा हो जाएगा'

 विधायक एवं सपा प्रत्याशी अंसारी वीडियो में यह कहते नजर आए हैं कि मेरठ का मुसलमान कभी दबा-डरा नहीं है। आज हालात बहुत खराब हैं। सपा विधायक ने कहा है कि इस सरकार ने पिछले पांच सालों में मुसलमानों को दबाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 'भाजपा ने पांच साल तक हिंदूगर्दी मचाई है लेकिन मेरठ का मुसलमान कभी दबा नहीं है। अब हिंदूगर्दी नहीं होने देंगे।

| Updated : Feb 02 2022, 02:36 PM
Share this Video

मरेठ : सपा विधायक रफीक अंसारी का उकसाने वाला एक वीडियो सामने आया है। मेरठ शहर से विधायक एवं सपा प्रत्याशी अंसारी वीडियो में यह कहते नजर आए हैं कि मेरठ का मुसलमान कभी दबा-डरा नहीं है। आज हालात बहुत खराब हैं। सपा विधायक ने कहा है कि इस सरकार ने पिछले पांच सालों में मुसलमानों को दबाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 'भाजपा ने पांच साल तक हिंदूगर्दी मचाई है लेकिन मेरठ का मुसलमान कभी दबा नहीं है। अब हिंदूगर्दी नहीं होने देंगे।

भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने सपा पर बोला हमला
सपा विधायक के इस वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पूनावाला ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहे जितना भी नकाब पहन लें। उनका असली चेहरा बेनकाब हो गया है। उनकी मानसिकता हिंदू विरोधी रही है। भाजपा यदि हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करती है तो समाजवादी पार्टी किस वर्ग की नुमाइंदगी करती है?

Related Video