बुलडोजर लेकर जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे भाजपा समर्थक, सपा नेता ने किया विरोध तो जमकर कर दी कुटाई

भाजपाइयों ने पुलिस की मौजूदगी में सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में सपा नेता फतेह बहादुर सिंह की पगड़ी भी खुल गई। साथ ही सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और 4 महिलाएं घायल हो गई। जिन्हें पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए काशीराम ट्रामा सेंटर भेज दिया।

/ Updated: Jun 14 2022, 02:49 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा (BJP) के सत्ता में आने के बाद पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं की दबंगई से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के कानपुर (Kanpur) से सामने आया, जहां जमीन का कब्जा लेने पहुंचे भाजपा समर्थकों की सपा नेता से झड़प हो गई। मामला की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले को शांत न करा पाई। देखते ही देखते झड़प हाथापाई में बदल गई, जिसमें सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और 4 महिलाएं घायल हो गईं। 

पूरा मामला कानपुर के चकेरी स्थित लाल बंगला बाजार के पास का है। जहां चकेरी के एन-2 रोड स्थित 8 दुकानों में बीती 7 मई को के केडीए ने अतिक्रमण चलाया था। सोमवार को भाजपा समर्थक बुलडोजर लेकर दोबारा पहुंचे। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने बुलडोजर की मदद से कब्जा करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने स्थानीय दुकानदारों के साथ भाजपाइयों की ओर से किए जा रहे कब्जे का विरोध किया।

पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर सर्किल का पुलिस फोर्स में मौजूद था। इसके बावजूद भाजपाइयों ने पुलिस की मौजूदगी में सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में सपा नेता फतेह बहादुर सिंह की पगड़ी भी खुल गई। साथ ही सपा नेता फतेह बहादुर सिंह गिल और 4 महिलाएं घायल हो गई। जिन्हें पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए काशीराम ट्रामा सेंटर भेज दिया।