'बेटे की कसम खाओ, वोट दिया था, तभी आएगी बिजली', BJP विधायक का वीडियो वायरल
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक जी एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां वे अपने विकास कार्यों का जिक्र कर रहे थे। तभी एक ग्रामीण ने अपने यहां लाइट लगवाने की बात कह दी।
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक जी एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां वे अपने विकास कार्यों का जिक्र कर रहे थे। तभी एक ग्रामीण ने अपने यहां लाइट लगवाने की बात कह दी। इस पर विधायक वीर विक्रम सिंह ने कहा, 'तुम गंगा की तरफ हाथ करके या अपने लड़के की कसम खाकर कहो कि तुमने हमें वोट दिया है, तो हम आज ही तुम्हारे घर पर लाइट लगवा देंगे, अपेक्षा उससे की जाती है जिसे आप कुछ दो'। जब ग्रामीण ने कहा कि वह तो फरियाद कर रहा है, तो विधायक ने कहा, 'फरियाद उससे करो, जिसे तुम कुछ दो, अगर तुमने दिया होता तो तुम्हारा मेरी छाती पर चढ़ने का अधिकार होता, आप हमें बेवकूफ बनाने का प्रयास न करो