‘आतंकियों को घुसकर मारा’,ऑपरेशन सिंदूर पर गरजे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आतंकियों को खुली चेतावनी दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा — “भारत पर कोई आतंकी वारदात हुई, तो जवाब दोगुनी ताकत से मिलेगा।” शाह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया है जिसे वो कभी नहीं भूलेंगे। अब भारत नया भारत है — जो पहले सहता था, अब घुसकर जवाब देता है।