अपनी फसल बचाते किसान का वीडियो आया सामने, शिवराज सिंह चौहान ने मिला फोन

| Updated : May 19 2025, 01:03 PM
Share this Video

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के किसान गौरव पंवार जी का एक मार्मिक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। तेज बारिश के बीच मंडी (मानोरा बाजार समिति) में रखी उनकी मूंगफली की फसल पानी में बह गई। जिस फसल को उन्होंने खून-पसीने से उगाया, वही आंखों के सामने बहते देखना किसी भी किसान के लिए दिल तोड़ देने वाला दृश्य था। इस वीडियो ने पूरे देश को भावुक कर दिया। अब इस पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने गौरव जी से फ़ोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द ही इस नुकसान की भरपाई करेगी। शिवराज जी ने कहा – "किसान भाई चिंता न करें। महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। किसान कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

Related Video