किसी की गर्दन कटी तो किसी का सिर फटा... देखें यूपी में हुए हादसे का दर्दनाक वीडियो

वीडियो डेस्क।  यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा कहर बरपा रहा है, जिसके चलते आए दिन दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक भीषण एक्सीडेंट की खबर उत्तर प्रदेश से सामने आई है, जहां मुरादाबाद हाईवे पर बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई हो गई। 

| Updated : Jan 30 2021, 02:19 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा कहर बरपा रहा है, जिसके चलते आए दिन दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक भीषण एक्सीडेंट की खबर उत्तर प्रदेश से सामने आई है, जहां मुरादाबाद हाईवे पर बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सीडेंट इतना भयानक है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। हादसे की चश्मदीदों के मुताबिक, हादसा बहुत ही दर्दनाक था, ट्रक से टकराते ही बस के परखच्‍चे उड़ गए। आलम यह है कि लोगों को बस की खिड़कियां तोड़कर निकाला जा रहा है। किसी की तो गर्दन कट गई तो किसी का सिर फट गया। वहीं घायलों में कई लोगों की हाथ पैर टूट गए।

Related Video