कपिल शर्मा शो के बैक स्टेज पर ये काम कर टाइम पास करते हैं कॉमेडियन

कपिल शर्मा शो मे तो हंसी के ठहाके खूब लगते हैं, लेकिन बैक स्टेज पर भी कम मस्ती नहीं होती। शो  में कपिल अर्चना पूरन सिंह की टांग खींचते दिखाई देते हैं। अब ऑफस्टेज अर्चना कपिल की टांग खीचंते दिखाई दीं।

| Updated : Nov 10 2019, 11:14 AM
Share this Video

मुंबई. कपिल शर्मा शो मे तो हंसी के ठहाके खूब लगते हैं, लेकिन बैक स्टेज पर भी कम मस्ती नहीं होती। शो  में कपिल अर्चना पूरन सिंह की टांग खींचते दिखाई देते हैं। अब ऑफस्टेज अर्चना कपिल की टांग खीचंते दिखाई दीं। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑफ स्टेज मस्ती के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इसमें वे कपिल के स्टेज पर आती हैं और देखती हैं कि कॉमेडियन किसी से बात कर रहे होते हैं, जिसके बाद अर्चना उनसे पूछती हैं कि वे पत्नी गिन्नी से बात कर रहे हैं तो इस पर कपिल जवाब में अपने दोस्त का नाम लेते हैं और हंसने लगते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया गया है। इसमें 'बाला' की स्टारकास्ट मौजूद है। इस दौरान शूटिंग की तैयारी से पहले कपिल अपने साथ काम करने वाले राजन नाम के एक शख्स को भोजपुरी सॉन्ग गाने के लिए कहते हैं और उसके साथ वे खूब मस्ती मजाक करते दिखाई देते हैं।

Related Video