पोछा लगाते अचानक डांस करने लगी 'छोटी बहू' की एक्ट्रेस तो उड़ा मजाक, Video

टीवी सीरियल 'छोटी बहू' की एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो पहले पोछा लगाती हैं, साथ ही इसी के दौरान टीवी पर बंगाली गाने भी चलते हैं। एक्ट्रेस पोछा लगाते समय गाना सुनने के बाद अचानक से डांस करने लगती हैं।

| Updated : Apr 01 2020, 02:34 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. टीवी सीरियल 'छोटी बहू' की एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो पहले पोछा लगाती हैं, साथ ही इसी के दौरान टीवी पर बंगाली गाने भी चलते हैं। एक्ट्रेस पोछा लगाते समय गाना सुनने के बाद अचानक से डांस करने लगती हैं। वो पोछे के साथ कुछ ही डांस मूव्स दिखाती हैं। वीडियो शेयर करने के साथ ही सृष्टि ने कैप्शन लिखा, 'इसी तरह से सुबह उठो, घर साफ करो और 'गेंदा फूल' गाने पर डांस करो।' इसी के साथ ही उन्होंने रुबिना दिलैक जैसे कई स्टार्स को डांस का चैलेंज दिया। एक्ट्रेस के डांस को देखने के बाद रुबिना दिलैक ने कमेंट किया कि उनके पास ऐसे डांस मूव्स नहीं है।   

Related Video