हद हो गई! पत्नी ने अपने ही पति को बना दिया 'कुत्ता', गले में चेन डालकर घुमाया

वीडियो डेस्क। ये फोटो देखिए.... गौर से देखिए। गले में पट्टाऔर मुंह पर मास्क पब्लिक प्लेस में एक महिला जब अपने पति को ऐसे घूमाने लगी तो चर्चा का विषय बन गया। खबर ब्राजील की है।  तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ये नजारा लोगों ने देखा तो चौंक गए। ये कोई और नहीं बल्कि इस महिला का पति का। 

| Updated : Nov 08 2021, 08:10 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। ये फोटो देखिए.... गौर से देखिए। गले में पट्टाऔर मुंह पर मास्क पब्लिक प्लेस में एक महिला जब अपने पति को ऐसे घूमाने लगी तो चर्चा का विषय बन गया। खबर ब्राजील की है।  तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ये नजारा लोगों ने देखा तो चौंक गए। ये कोई और नहीं बल्कि इस महिला का पति का। महिला ने अपने ही पति की ऐसी हालत कर रखी है। महिला का नाम लुआना कजाकि है। और उसके पति का नाम आर्थर ओउर्सो है। ये दोनों पति पत्नी ब्राजील के एक भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन और सड़कों पर फोटो खिंचवाते नजर आए। इन फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे लुआना अपने पति आर्थर को किसी डॉग की तरह ट्रीट कर रही है। दोनों के कई फोटो भी वायरल हो रहे हैं। इसमें कहीं आर्थर अपनी पत्नी को सैंडल पहनाते नजर आ रहे हैं तो वही कभी वे कुत्ते के तरह ही जमीन पर बैठे हुए नजर आए। 

Related Video