29 या 30 अगस्त, आखिर कब है जन्माष्टमी? जानें इस बार का ये पर्व क्यों है सबसे खास?

वीडियो डेस्क। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हर त्यौहार की तरह जन्माष्टमी का त्यौहार भी बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। तिथि को लेकर हर बार कृष्ण और शैव मतावलंवियों के बीच संशय बना रहता है।

| Updated : Aug 28 2021, 03:04 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हर त्यौहार की तरह जन्माष्टमी का त्यौहार भी बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। तिथि को लेकर हर बार कृष्ण और शैव मतावलंवियों के बीच संशय बना रहता है। लेकिन इस बार जन्माष्टमी का त्योहार एक दिन ही मनाया जाएगा।  भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद  कृष्णपक्ष की आधी रात्रि अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा के वृषभ राशि में गोचर रहने का संयोग के दौरान हुआ था।  बताया जा रहा है कि इस बार भी ये संयोग जन्माष्टमी तिथि पर हो रहा है। मतलब कहा ये जा रहा है कि इस बार वैसा ही संयोग है जैसा द्वापर युग में भगवान के जन्म के दौरान हुआ था। इस बार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि सोमवार को सुबह ही लग जाएगी जोकि रात के 2 बजे के बाद समाप्त होगी। 
 

Related Video