100 की स्पीड में ऑडी दौड़ा रहीं थी लड़कियां, युवक को रौंदते हुए निकली, भयानक एक्सीडेंट का दर्दनाक वीडियो
वीडियो डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर(jaipur) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जयपुर में अजमेर एलिवेटेड रोड पर सुबह 8 बजे दो लड़कियों 100 की स्पीड में ऑडी दौड़ा रही थीं। स्पीड कंट्रोल नहीं होने पर गाड़ी ने एक युवक को टक्कर मार दी(car Accident)।
वीडियो डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर(jaipur) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जयपुर में अजमेर एलिवेटेड रोड पर सुबह 8 बजे दो लड़कियों 100 की स्पीड में ऑडी दौड़ा रही थीं। स्पीड कंट्रोल नहीं होने पर गाड़ी ने एक युवक को टक्कर मार दी(car Accident)। टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक 30 फीट हवा में उछला और फिर पास के एक मकान की छत पर जा गिरा। युवक का एक हाथ और एक पैर उससे शरीर से अलग हो गया। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। मरने वाला युवक का नाम मादाराम था तो वहीं दोनों लड़कियों का नाम नेहा सोनी और प्रज्ञा है। जो जयपुर की ही रहने वाली हैं गाड़ी नेहा सोनी चला रही थी। युवक पाली का रहने वाला था और जोधपुर में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। युवक कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने जयपुर आया था। जहां हादसे का शिकार हो गया। कार की टक्कर इतनी भयानक थी कि सड़क पर लगा बिजली का पोल तक उखड़ गया और नीचे अजमेर रोड पर जा गिरा।