
रेयर अर्थ मिनरल उत्पादन में कहां है भारत? चीन को चित करने अमेरिका की मदद करेगा ऑस्ट्रेलिया?
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनीस अमेरिका की यात्रा पर हैं और इस दौरान अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में "क्रिटिकल मिनरल्स एग्रीमेंट" हुआ है। जिसके तहत अमेरिका को ऑस्ट्रेलिया रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई करेगा। दुनिया में रेयर अर्थ मिनरल्स की सप्लाई और उत्पादन पर पूरी तरह से चीन का नियंत्रण है और यह चीन के हाथ में एक बहुत बड़ा नेगोशिएशन और ब्लैकमेलिंग का पावर है। विशेष तौर पर अमेरिका के खिलाफ चीन की यह बड़ी ताकत है। इसी के चलते लंबे समय तक ट्रंप चीन पर Tariffs भी नहीं लगा पाए। रेयर अर्थ मिनरल्स के क्षेत्र में भारत की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है। फिलहाल इसको लेकर क्या कुछ भविष्य है और आने वाले दिनों में क्या कुछ हो सकता है इन तमाम विषयों पर विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा अपडेट्स साझा की गईं।