
यूपी BJP विधायक केतकी सिंह ने फेंका ‘मिथिला का पाग’, अपमान पर भड़के दरभंगा के लोग
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया है. दरअसल बांसडीह (यूपी) से भारतीय जनता पार्टी की विधायक केतकी सिंह ने दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम में मिथिला के पाग को फेंककर स्थानीय लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.22 अक्टूबर 2025 को दरभंगा के अलीनगर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ था, जिसमें केतकी सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं. इसका कार्यक्रम में उनका स्वागत मिथिला की पहचान और सम्मान माने जाने वाले पाग पहनाकर किया गया, लेकिन विधायक ने स्वागत के तौर पर मिले पाग को फेंक दिया और कहा कि यह पाग क्या है.