
भारत का एक्शन-दहशत में पाकिस्तान, आसिम मुनीर ने पूरे देश में तैनात कर दी 'फौज'
भारत के तीनों सेनाएं थल सेना, वायु सेना और नौसेना इन दिनों भारत की उत्तर सीमा यानी जम्मू कश्मीर से लेकर और पश्चिमी सीमा यानी गुजरात तक बहुत बड़े स्तर पर युद्ध अभ्यास त्रिशूल को चल रही है। जिसकी तीव्रता को देखकर पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पूरे पाकिस्तान मैं रेड अलर्ट घोषित किया गया है और जिसके चलते वहां के आर्मी Chief सेना के कमांडरों से रियल टाइम अपडेट ले रहे हैं। वह अपने एयरबेस और समुद्री तंत्र की सुरक्षा निगरानी बढ़ा रहे हैं। नई बनी मिसाइल को अलर्ट पर डाल दिया है। भारत की सेनाओं के युद्ध अभ्यास को लेकर पाकिस्तान में हुए इस अलर्ट पर ज्यादा जानकारी विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा साझा की गई। उन्होंने यह भी बताया कि कैसा क्या असर इन दिनों देखने को मिल रहा है और इस डर की वजह क्या है।