)
Piyush Goyal ने मंच से बताया भारत का सामर्थ्य, इशारों-इशारों में किसे जमकर सुनाया? । Donald Trump
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव है। इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, “दुनिया हमें ‘Trusted Partner’ के रूप में देखती है”। उन्होंने अपने इस बयान पर किसपर निशना साधा। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री जब बोल रहे थे तो लोगों न जमकर तालियां बजाईं। उन्होंने भारत की सामर्थ्य का परिचय भी लोगों से करवाया।