युवक को रस्सी से बांध किया ‘थर्ड डिग्री’ टॉर्चर, चीखते हुए रहम की भीख मांगता रहा वो

रस्सी से बांधा कर शख्स को ‘थर्ड डिग्री’ की तरह बेरहमी से पीटागया

| Updated : Dec 10 2019, 05:13 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है।युवक को रस्सी से बांध कर ‘थर्ड डिग्री’ की तरह पीटागया। इस दौरान युवक ना पिटने की गुहार लगाता रहा, लेकिन महिला और शख्स उसे  पीटते रहे। इसमें महिला और उसके परिवार के दो लोग इसे 'चोर चोर' कहकर मारपीट करते हैं। युवक की टांगों और बाजुओं को रस्सी से बांधे हुए हैं। टांगों में डंडा डालकर उसकी बेरहमी से पिटाई की जा रह है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है। 

Related Video