अहमदाबाद की जगन्नाथ रथ यात्रा का Video, CM विजय रुपाणी ने की सोने की झाडू से सफाई

वीडियो डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद में जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा शुरू हो गई है। भगवान जगन्नाथ को रथ में बैठाया गया। सीएम विजय रुपानी ने रथ के आगे सोने के झाडू से सफाई की। कोरोना संकट के कारण इस बार श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने के की इजाजत नहीं है। सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य लोगों को शामिल होने की इजाजत है।  

| Updated : Jul 12 2021, 02:37 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद में जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा शुरू हो गई है। भगवान जगन्नाथ को रथ में बैठाया गया। सीएम विजय रुपानी ने रथ के आगे सोने के झाडू से सफाई की। कोरोना संकट के कारण इस बार श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने के की इजाजत नहीं है। सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य लोगों को शामिल होने की इजाजत है। अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा का पूरा रूट करीब 13 किलोमीटर का है। वैसे इस यात्रा को पूरा होने में 10 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन कोविड काल में क्योंकि श्रद्धालु नहीं हैं, ऐसे में इसे 4-5 घंटे में ये यात्रा पूरी हो सकती है। वहीं आपको बता दें कि जिस रास्ते से होकर जगन्नाथ रथ यात्रा निकलेगी उस रास्ते पर कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं इससे पहले सुबह 4 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती में शामिल हुए। 

Related Video