मूसलाधार बारिश और नदियों का रौद्र रूप, भयानक है बादल फटने की तबाही का ये Video

वीडियो डेस्क।  हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों गर्मी से बेहाल लोगों को राहत तो मिली लेकिन मानसून के रौद्र रूप ने आफत में भी डाल दिया है। धर्मशाला के भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने (Cloud Burst) से अचानक बाढ़ आ गई।  देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया। 

| Updated : Jul 12 2021, 04:02 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों गर्मी से बेहाल लोगों को राहत तो मिली लेकिन मानसून के रौद्र रूप ने आफत में भी डाल दिया है। धर्मशाला के भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने (Cloud Burst) से अचानक बाढ़ आ गई।  देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया। बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया। इस नाले में उफान आनेक के कारण तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। देखिए कैसे बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। नदीं का भयानक रूप देख आप भी डर जाएंगे। अचानक बादल फट जाने के कारण यहां पर नदियों में पानी ज्यादा हो गया है और बहाव तेज़ होने के कारण नदियां उफान पर हैं। आसपास बसे सभी गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Related Video