धर्मशाला में बादल फटने का खतरनाक वीडियो, तेज बारिश में बह गईं कई लग्जरी गाड़ियां
वीडियो डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों गर्मी से बेहाल लोगों को राहत तो मिली लेकिन मानसून के रौद्र रूप ने आफत में भी डाल दिया है। धर्मशाला के भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने (Cloud Burst) से अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) आ गई।
वीडियो डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों गर्मी से बेहाल लोगों को राहत तो मिली लेकिन मानसून के रौद्र रूप ने आफत में भी डाल दिया है। धर्मशाला के भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने (Cloud Burst) से अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) आ गई। देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया। बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया। इस नाले में उफान आनेक के कारण तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। देखिए कैसे बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया है।