दुश्मन की आंखों में धूल झोंक घर में घुस तबाही मचाता है घातक लड़ाकू विमान तेजस, नाम से कांपते हैं दुश्मन

वीडियो डेस्क। 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ एलसीए तेजस पूरी तरह स्वदेशी विमान है। इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था। वायुसेना के पास अभी 20 तेजस हैं, जबकि 40 एयरक्राफ्ट का आर्डर लगा है। 

| Updated : Oct 08 2020, 04:11 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। 2016 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ एलसीए तेजस पूरी तरह स्वदेशी विमान है। इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था। वायुसेना के पास अभी 20 तेजस हैं, जबकि 40 एयरक्राफ्ट का आर्डर लगा है। तेजस राफेल की तरह सिंगल सीटर विमान है। तेजस हवा से हवा और हवा से जमीन पर मिसाइल दागने में सक्षम है। वहीं, इसमें एंटीशिप मिसाइल, बम और रॉकेट भी लगाए जा सकते हैं। तेजस एक बार में 54 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इसमें इजरायल का मल्टी मोड रडार सिस्टम लगा है। यह दुश्मन को आसानी से चकमा भी दे सकता है।

Related Video