बजट सत्र: राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले पीएम मोदी ने क्या कहा?

वीडियो डेस्क। कोरोना काल और किसान आंदोलन के बीच आज से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से सत्र का आगाज हुआ। वहीं इससे पहले पीएम मोदी संसद पहुंचे और मीडिया के सामने उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि दशक का आज पहला सत्र प्रारंभ हो रहा है। 

| Updated : Jan 29 2021, 12:15 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना काल और किसान आंदोलन के बीच आज से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से सत्र का आगाज हुआ। वहीं इससे पहले पीएम मोदी संसद पहुंचे और मीडिया के सामने उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि दशक का आज पहला सत्र प्रारंभ हो रहा है। भारत के उज्जवल भविष्य के लिए ये दशक बहुत ही महत्वपूर्ण है। आजादी के दिवानों ने जो सपने देखे थे उन्हें सिद्ध करने का स्वर्णिम अवसर अब देश के पास आया है। मुझे विश्वास है कि जिस आशा और अपेक्षा के साथ देश ने हमें संसद में भेजा है, हम संसद के इस पवित्र स्थान का भरपूर उपयोग करते हुए, लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं का पालन करते हुए जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए अपने योगदान में पीछे नहीं रहेंगे। भारत के इतिहास में साल 2020 में पहली बार हुआ कि हमें अलग-अलग पैकेज के रूप में चार-पांच मिनी बजट देने पड़े। इसलिए मुझे विश्वास है कि ये बजट भी उसी श्रृंखला में देखा जाएगा। 

Related Video