video: खास है बिना ड्राइवर वाली ट्रेन, जानें ट्रैक पर कौन करता है मेट्रो को कंट्रोल
वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए।
वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। पीएम ने दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड(NCMC) सेवा की भी शुरूआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने देश में मेट्रों सेवाओं सहित तमाम प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। आइये आपको बता दें कि इस मैट्रों की क्या खासियत है और बिना ड्राइवर के कैसे चलती है मेट्रो।