न्यूयॉर्क: सुनें UN में प्रधानमंत्री मोदी का पूरा भाषण, बिना नाम लिए पाकिस्तान को लगाई लताड़, दी नसीहत

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की साधारण सभा (UNGA) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा- गत डेढ़ वर्ष से पूरा विश्व, 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रहा है। ऐसी भयंकर महामारी में जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं और परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

| Updated : Sep 25 2021, 08:06 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की साधारण सभा (UNGA) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा- गत डेढ़ वर्ष से पूरा विश्व, 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रहा है। ऐसी भयंकर महामारी में जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं और परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा- मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिसे मदर्स ऑफ डेमोक्रेसी का गौरव हासिल है। लोकतंत्र की हमारी हजारों वर्षों की महान परंपरा ने इस 15 अगस्त को भारत ने अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश में प्रवेश किया। हमारी विविधता, हमारे सशक्त लोकतंत्र की पहचान है। एक ऐसा देश जिसमें दर्जनों भाषाएं हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, अलग-अलग रहन-सहन, खानपान हैं। ये मिश्रित लोकतंत्र का बेहतरीन उदाहरण है।

Related Video