5 साल पहले लापता बच्चा को पाकर बिलख पड़े मां-बाप, देखें रुला देना वाला Video

वीडियो डेस्क। विज्ञान ने आज इतनी तरक्की कर ली है कि कुछ भी नामुमिकिन नहीं लगता। सही टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल हमारी जीवनशैली को भी सुधार सकता है। और इशका सही उदाहरण पेश किया है तेलंगाना पुलिस ने जहां पांच साल पहले लापता हुआ एक मासूम अपने माता-पिता से दोबारा मिल सका है। 

| Updated : Oct 10 2020, 03:11 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। विज्ञान ने आज इतनी तरक्की कर ली है कि कुछ भी नामुमिकिन नहीं लगता। सही टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल हमारी जीवनशैली को भी सुधार सकता है। और इशका सही उदाहरण पेश किया है तेलंगाना पुलिस ने जहां पांच साल पहले लापता हुआ एक मासूम अपने माता-पिता से दोबारा मिल सका है। अपने बच्चे को अपनी आंखों के सामने देख एक बार के लिए मां-बाप को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। 14 जुलाई, 2015 को यूपी के प्रयागराज के हंडिया से सोम सोनी लापता हो गया था। परिवार और पुलिस ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
तेलंगाना पुलिस की चेहरा पहचानने वाली तकनीकस से बच्चे को खोजने में मदद मिली। बच्चा असम के गोलपारा स्थित एक बालविकास गृह में रह रहा था। तेलंगाना बच्चे को हैदराबाद लेकर आ गई।  राज्य की एडिशनल डीजीपी (महिला सुरक्षा) स्वाति लाकरा ने बताया कि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम का इस्तेमाल लापता बच्चों को ढूंढने में भी किया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर की खासियत यह है कि कई साल बाद भी बच्चों के चेहरों को पहचानने में कारगर है। 
 

Related Video