पत्नी की बेवफाई में बना हैवान, 18 महिलाओं को दी खतरनाक मौत, पुलिस को किसी का मिला हाथ किसी का मिला दुपट्टा

वीडियो डेस्क। हैदराबाद टास्क फोर्स पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसकी रियल स्टोरी जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। पत्नी की बेवफाई में सीरियल किलर बन गया पति। आरोपी ने एक एक 18 महिलाओं की हत्‍या कर डाली। 

| Updated : Jan 28 2021, 11:27 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। हैदराबाद टास्क फोर्स पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसकी रियल स्टोरी जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। पत्नी की बेवफाई में सीरियल किलर बन गया पति। आरोपी ने एक एक 18 महिलाओं की हत्‍या कर डाली। दरअसल, तेलंगाना के हैदराबाद में टास्क फोर्स ने 45 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है। उसपर 18 महिलाओं की हत्या के अलावा कई और आरोप लगे हैं। पुलिस ने आरोपी के बारे में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। किलर पहले अकेली महिला को सेक्‍स के बदले पैसे ऑफर करता था, वह महिला के साथ पहले शराब पीता और संबंध बनाकर उसकी नशे में हत्‍या कर देता था। इसके बाद वह महिला का सारा सामान लेकर भाग जाता था। पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने बताया कि पेशे से स्टोर कटर रामुलू के सीरियल किलर बनने के पीछे उसकी पत्नी का धोखा देना है। जब पत्‍नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई, तो वह महिलाओं से नफरत करने लगा। नफरत इस हद तक बढ़ गई कि वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने लगा।
सीरियल किलर की शादी 21 साल की उम्र में हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी पत्‍नी किसी दूसरे व्‍यक्ति के साथ प्रेम करने लगी। कई बार मना करने के बाद भी वह नहीं मानी, आखिरकार एक दिन वो चली गई। तब से इसने अपराधी बनने की ठान ली।

Related Video