गाजीपुर बॉर्डर पर हाईवोल्टेज ड्रामा, फफक फफक कर रोने लगे राकेश टिकैत... सुनिए क्या कुछ कहा?

वीडियो डेस्क। गाजीपुर बॉर्डर पर तनाव बढ़ता जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। किसान नेता राकेश टिकैत अनशन पर 'टिके' हुए हैं। हटाए जाने पर वे सुसाइड की धमकी दे चुके हैं। ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर यूपी सरकार सख्त हो गई है। 

| Updated : Jan 29 2021, 08:05 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। गाजीपुर बॉर्डर पर तनाव बढ़ता जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। किसान नेता राकेश टिकैत अनशन पर 'टिके' हुए हैं। हटाए जाने पर वे सुसाइड की धमकी दे चुके हैं। ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर यूपी सरकार सख्त हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम को आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया है कि डीएम-एसपी हर जगह धरने को समाप्त कराएं। इनमें गाजीपुर भी शामिल है। लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि वो सरेंडर नहीं करेंगे। उनका धरना जारी रहेगा। प्रशासन की कार्रवाई पर टिकैत ने रोते हुए कहा कि देश ने उन्हें झंडा दिया है, तो पानी भी देगा। प्रशासन ने धरनास्थल पर बिजली-पानी बंद कर दिया है। टिकैत ने कहा कि वे गाजियाबाद का पानी नहीं पीएंगे। गांव के लोग पानी लेकर आएंगे, तो ही पीएंगे। टिकैत ने कहा कि उनके खिलाफ इतनी बड़ी साजिश होगी, नहीं मालूम था। सबके खिलाफ जाकर बीजेपी को वोट दिया था। वाइफ ने किसी और को वोट दिया था। टिकैत ने कहा कि बीजेपी को वोट देकर उन्होंने गद्दारी की। प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी है। इस भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने नोएडा में अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। 

Related Video