वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ा सैलाब, राहुल और नड्‌डा ने भी शिमला पहुंच दी श्रद्धांजलि

वीडियो डेस्क। हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का गुरुवार 8 जुलाई को 87 की उम्र में निधन हो गया। अंतिम दर्शनों के लिए उनके पार्थिव शरीर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में रखा गया था। इस दौरान सैकड़ों लोग भी जुटे। अंतिम दर्शनों के लिए इतनी भीड़ इकट्ठा हुई कि समर्थक कोरोना की गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना भूल गए। 

| Updated : Jul 10 2021, 08:27 AM
Share this Video

वीडियो डेस्क। हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का गुरुवार 8 जुलाई को 87 की उम्र में निधन हो गया। अंतिम दर्शनों के लिए उनके पार्थिव शरीर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में रखा गया था। इस दौरान सैकड़ों लोग भी जुटे। अंतिम दर्शनों के लिए इतनी भीड़ इकट्ठा हुई कि समर्थक कोरोना की गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना भूल गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। लोगों ने राजा जी अमर रहें के नारे भी लगाए।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजीव शुक्ला के अलावा BJP अध्यक्ष जेपी नड्‌डा हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने शुक्रवार को शिमला पहुंचे। शनिवार को दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार से पहले सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पार्थिव शरीर को पदम पैलेस में रखा जाएगा। सोनिया गांधी की ओर से कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उनके अंतिम संस्कार में शामिल होगा।

Related Video